Computer Input and output Important Questions for Rajasthan Police and Patwari Students जो विध्यार्थी Rajasthan police ओर Patwari की तैयारी कर रहे है उनके लिए Computer input and Output important Questions (Computer के input और output के महत्वपूर्ण प्रश्न ) यहाँ पर दिये गए है |
Computer Input and output Important Questions जो सभी प्रकार के कॉम्पटिशन exam मे पूछे जाते है यहाँ से विध्यार्थी पढ़कर अच्छे नंबर प्राप्त कर सकता है |
जो विध्यार्थी Computer के Input and output important questions पढ़ना चाहते है वे नीचे जाएँ ओर तैयारी अच्छे से कर ले | आपको पूर्णतया विश्वास से कहते है की ये computer input and output important questions आपके लिए बहुत फायदेमंद होंगे | Youtube Channel
यहाँ दिये Computer Input and output Important Questions के प्रश्न आप अच्छे से पढे ओर अपने दोस्तो के साथ शेयर जरूर करें |
Computer Input and output Important Question
Q.1. कंप्यूटर प्रोसेस द्वारा इनफार्मेशन में परिवर्तित करता है?
- (A) इनपुट को
- (B) नंबर को
- (C) डाटा को
- (D) प्रोसेसर को
Q.2. कंप्यूटर में होना चाहिए कि यह ‘बूट हो सके?
- (A) कम्पाइलर
- (B) लोडर
- (C) ऑपरेटिंग सिस्टम
- (D) एसेम्बलर
Q.3. एक्सेल में, यह एक प्रीरिकार्डिड फार्मूलों है जो जटिल गणनाओं के लिए शार्टकट है।
- (A) वैल्यू
- (B) डाटा सीरीज
- (C) फंक्शन
- (D) फील्ड
Q.4. SMPS का पूरा नाम क्या है?
- (A) सर्विस मेक्ट पॉवर शाप
- (B) स्विचड मोडपावर सप्लाई
- (C) मैन पावर सप्लाई
- (D) सेव पावर मैन सप्लाई?
Q.5. निम्न में से कोनसा सबसे तेज और सबसे बड़ा और सबसे अधिक महंगा Computer है?
- (A) Super computer
- (B) Personal computer
- (C) Laptop
- (D) Notebook
Q.6. CD – RW पर
- (A) सूचना को रीड़ राइट और रीराइट किया जा सकता हैं
- (B) केवल सूचना को रीड किया जा सकता हैं
- (C) केवल सूचना को राइट किया जा सकता हैं
- (D) सूचना को रीड एवं राइट किया जा सकता हैं
Q.7. Windows 7 में फोल्डर के अन्दर फोल्डर को कहा जाता है?
- (A) Directory
- (B) File
- (C) Sub Folder
- (D) Sub Directory
Q.8. किसी फाइल के तुरंत खोलने के लिए डेस्कटॉप पर उसकी लोकेशन का………तैयार करते है?
- (A) Folder
- (B) Shortcut Icon
- (C) अ व ब
- (D) उपरोक्त सभी
Q.9. वर्तमान पीढ़ी के कंप्यूटर में प्रयोग होते है-
- (A) SSIC
- (B) MSIC
- (C) VLSIC
- (D) ULSIC
Q.10. अगली पीढ़ी के कंप्यूटर में प्रयोग किया जाएगा-
- (A) BI
- (B) AI
- (C) CI
- (D) DI
Q.11. कम्प्यूटर हार्डवेयर में जो सिलिका का बना है, आंकड़ों की बहुत अधिक मात्रा को भंडार में रख सकता है।–
- (A) डिस्क
- (B) चिप
- (C) मैग्नेटिक टेप (चुम्बकीय टेप)
- (D) फाइल
Q.12. सेकेंडरी स्टोरेज से डाटा के लिए रिक्वेस्ट मिलने के बाद वास्तविक डाटा ट्रांसफर के लिए लगने वाले समय को कहते हैं।
- (A) डिस्क ट्रांसफर टाइम
- (B) मूवमेंट टाइम
- (C) एक्सेस टाइम
- (D) डाटा इनपुट टाइम
Q.13. डिस्क (disk)की मेन डायरेक्टरी [Main Directory] …………… डायरेक्टरी कहलाती है,
- (A) the network
- (B) folder
- (C) Route
- (D) None of these
Q.14. माउस की क्रिया है?
- (A) सिंगल क्लिक
- (B) डबल क्लिक
- (C) ड्रैग
- (D) उपरोक्त सभी
Q.15. कंप्यूटर की भाषा में एक मेगाबाइट में कितने बाईट होते है?
- (A) 10,00,00
- (B) 10,00,000
- (C) 10,24,000
- (D) 10,48,576
Q.16. कंप्यूटर की आवाज को सुनने या रिकॉर्ड करने के लिए किस कार्ड का प्रयोग किया जाता है?
- (A) VGA Card
- (B) Sound Card
- (C) AGA Card
- (D) Display Card
Q.17. टेक्स्ट की पंक्ति के आरम्भ में जाने के लिए ………… की का प्रयोग करते है।
- (A) होम
- (B) इंड
- (C) पेजअप
- (D) एंटर
Q.18. कम्प्यूटर को …………. बताता हैं कि इसके कम्पोनेंट्स का प्रयोग कैसे किया जाए।
- (A) नेटवर्क
- (B) ऑपरेटिंग सिस्टम
- (C) एप्लिकेशन प्रोग्राम
- (D) यूटिलिटी
Q.19. निम्न में से Windows 7 का System icon नहीं है?
- (A) Recycle Bin
- (B) Computer
- (C) MS Word
- (D) Network
Q.20. विंडोज 7 के उपयोग को जानने और कठिन सुचना को प्राप्त करने में मदद तथा अन्य कार्यो के लिए……….…..पर क्लिक करते है?
- (A) Recycle Bin
- (B) Network
- (C) Control Panel
- (D) Recovery
Q.21. इनमें से कौन कंप्यूटर का गुण नही है-
- (A) जल्द निर्णय लेने की क्षमता
- (B) गोपनीयता
- (C) बुद्धिहिन
- (D) विविधता
Q.22. बैंकिंग लेनदेन में ECS का अर्थ है-
- (A) एक्सेस क्रेडिट सुपरवाइजर
- (B) एक्स्ट्रा कैश स्टेट्स
- (C) एक्सचेंज क्लियरिंग स्टैंडर्ड
- (D) इलेक्ट्रानिक क्लियरिंग सर्विस
Q.23. बाइनरी सिस्टम एक नंबर सिस्टम है–
- (A) 2
- (B) 4
- (C) 8
- (D) 10
Q.24. कंप्यूटर की निम्न मेमोरी की विशेषता है प्रति बिट स्टोर करने की कम लागत–
- (A) प्राइमरी
- (B) सेकेंडरी
- (C) हार्ड डिस्क
- (D) ये सभी
Q.25. कम्प्यूटर(computer) के क्षेत्र में .BAS, .DOC, .HTMl किसके(example) उदाहरण है ?
- (A) एक्सटेंशंस(Extensions)
- (B) प्रोटोकॉल्स
- (C) डाटाबेस(Database)
- (D) दिये गये विकल्पों में कोई नहीं
Q.26. बिलिंग अकाउंट को ट्रैक करने के लिये आप मुख्य रूप से किस प्रकार के साॅफ्टवेयर का प्रयोग करेंगे –
- (A) वेब ऑथरिंग
- (B) वर्ड प्रोसेसिंग
- (C) स्प्रेडशीड
- (D) इलेक्ट्रानिक्स पब्लिशिंग
Q.27. बैंक में CheQue Read करने के लिए निम्न में से कोनसी विधि का प्रयोग होता है?
- (A) OCR
- (B) MCR
- (C) MICR
- (D) OMR
Q.28. PC पर टाइपिंग करते समय दो शब्दों के बीच जगह छोड़ने के लिए ………….. नामक की दबानी पडती है।
- (A) बैक स्पेश
- (B) शिफ्ट
- (C) कंट्रोल
- (D) स्पेश बार
Q.29. वर्चुअल मेमोरी क्या होती हैं।
- (A) हार्ड डिस्क की मेमोरी जिसे CPU एक्सटेंडड RAM की तरह प्रयोग करता हैं।
- (B) RAM में होती हैं
- (C) तभी आवश्यक होती हैं यदि आपके कम्प्यूटर में कोई RAM न हो
- (D) फ्लॉपी डिस्कों के लिए बैकअप डिवाइस
Q.30. ………… कुंजी (की) स्टार्ट करने को शुरू करती हैं।
- (A) इस्केप
- (B) शिफ्ट
- (C) विंडोज
- (D) शॉर्टकट
Q.31.एक कंटेनर जैसा है जिसमे आप Files को स्टोर कर सकते है?
- (A) Icon
- (B) Desktop
- (C) Folder
- (D) File
Q.32.बूट होने के बाद जब आपका कंप्यूटर उपयोग के लिए तैयार होता है, तो जिस स्थान को आप देखते है वह कहलाता है?
- (A) Windows
- (B) Desktop
- (C) Background
- (D) उपरोक्त सभी
Q.33. द्विआधारी पध्दति (Binary System) का प्रयोग करने वाले कंप्यूटर को कहते है-
- (A) एनालॉग कंप्यूटर
- (B) डिजिटल कंप्यूटर
- (C) हाइब्रिड कंप्यूटर
- (D) इनमे से कोई नही
Q.34. वर्ड में रिप्लेस आप्शन उपलब्ध है।
- (A) फाइल मेन्यू
- (B) इन्सर्ट मेन्यू
- (C) home मेन्यू
- (D) फार्मेट मेन्यू
Computer Input and output Important Questions for Rajasthan Police and Patwari Students
- Computer Basic Fundamental Important Questions
- Computer Input-Output Important Questions
- Computer Generations Important Questions