Free RSCIT Course For Girls and Women Online Form 2023

Free RSCIT Course For Girls and Women Online Form 2023

FREE RSCIT (Rajasthan State Certificate in Information Technology) Free RSCIT Course For Girls and Women Free RSCIT Computer Course प्रशिक्षण की इच्छुक महिलाओ और बालिकाओ को नि:शुल्क RSCIT / RSCFA प्रशिक्षण के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरे जा रहे है। आवेदन पत्र भरने के बाद लॉटरी रिज़ल्ट आयेगा और चयनित छात्राओ को अपने ITGK मे डॉकयुमेंट के साथ रीपोर्टिंग करनी है, प्रशिक्षण ऑनलाइन या ऑफलाइन शुरू होगा। Free RSCFA, Free RSCIT Course For Girls and Women ऑनलाइन फॉर्म लिंक नीचे देख सकते है। [adsforwp id=”9889″]

Free RSCIT Course For Girls and Women
Free RSCIT Course For Girls and Women
Name Of Scheme RSCIT Free Course for Female
Launched By State Government of Rajasthan
Beneficiaries Womens of Rajasthan
Objective To provide basic computer training to women and girls
Qualification 10th Pass
Website wcd.rajasthan.gov.in

महिलाओं/बालिकाओं को निःशुल्क RSCIT, RSCFA Online Form

Department of Women and Child Development

प्रियदर्शिनी इन्दिरा गांधी महिला प्रशिक्षण व कौशल संवर्धन योजना

WCD Free RSCIT/ RSCFA Scheme For Girls and Women

Important Dates Free RSCIT Course For Girls and Women

  • Online Form Start: 10 Aug 2023
  • Online Form Last Date: 08 Sep 2023
  • Selection List Allotted: Notify Soon
  • Reporting Date: Notify Soon
  • RSCIT & RSCFA Online Course Start: Notify Soon 

Application Fee Free Computer Course RSCIT For Girls and Women

  • Gen./ OBC: Free
  • ST/ ST: Free
  • No Application Fee for any Category Candidates. 

Age Limit Free Computer Course RSCIT For Girls and Women
आयु कि गणना 01 जनवरी 2023

  • Min. Age: 16 Yrs.
  • Max. Age: 40 Yrs.
  • Read the Notification for Age Relaxation.

Free RSCIT Course For Girls and Women

Eligibility Details | Documents | Reporting Process
WCD RSCIT Eligibility:
  • RS-CIT कोर्स हेतु 10वी. कक्षा उत्तीर्ण की अंकतालिका।
  • आयु सत्यापन हेतु दसवीं उत्तीर्ण प्रमाण-पत्र/जन्म प्रमाण पत्र।
  • उच्चतम शैक्षणिक योग्यता की अंकतालिका।
  • साथिन /आंगनबाडी कार्यकर्ता मानदेय कर्मी के रूप में अपनी पहचान दस्तावेज आंगनबाड़ी कार्यकर्ता स्नातक उत्तीर्ण की अंक तालिका लगाएं।
  • अनुसूचित जाति एवं जनजाति के प्रकरण में जाति प्रमाण-पत्र।
  • आवेदन पत्र मय आवश्यक शैक्षणिक योग्यता, आयु एवं अपनी श्रेणी संबंधित प्रमाण पत्रों के पूर्ण रूप से भरकर निर्धारित तिथि तक ऑनलाइन आवेदन करें आवेदन पत्र में आधार न० भी अंकित करें।

WCD RSCFA Eligibility:

  • RS-CIT कोर्स हेतु 12वी. कक्षा उत्तीर्ण की अंकतालिका।
  • आयु सत्यापन हेतु दसवीं उत्तीर्ण प्रमाण-पत्र/जन्म प्रमाण पत्र।
  • उच्चतम शैक्षणिक योग्यता की अंकतालिका।
  • साथिन /आंगनबाडी कार्यकर्ता मानदेय कर्मी के रूप में अपनी पहचान दस्तावेज व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता स्नातक उत्तीर्ण की अंक तालिका लगाएं।
  • अनुसूचित जाति एवं जनजाति के प्रकरण में जाति प्रमाण-पत्र।
  • आवेदन पत्र मय आवश्यक शैक्षणिक योग्यता, आयु एवं अपनी श्रेणी संबंधित प्रमाण पत्रों के पूर्ण रूप से भरकर निर्धारित तिथि तक ऑनलाइन आवेदन करें आवेदन पत्र में आधार न० भी अंकित करें।
  • WCD Free RS-CIT / RS-CFA Scheme 2023 महत्वपूर्ण सुचना – आवेदकों की ITGK पर एड्मिशन प्रक्रिया दिनांक 26 Aug 2023 तक उपलब्ध रहेंगी | नियत तिथि से पहले ही आवेदक एड्मिशन प्रक्रिया पूर्ण अपने नजदीक इमित्र तथा ITGK पर जाकर अपना एड्मिशन फॉर्म ऑनलाइन भरवाएँ।

Free RSCIT Course For Girls and Women Preference Seat

  • विधवा /तलाकशुदा/परित्यक्ता
  • हिंसा से पीडित महिला
  • 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण साथिन
  • स्नातक उत्तीर्ण
  • आंगनबाड़ी कार्यकर्ता

ज्ञान केंद्र वार आरक्षण की स्थिति (RS-CIT / RS-CFA तथा RS-CSEP कोर्स हेतु )

ज्ञान केंद्र पर आवंटित होने वाली कुल सीटों में से आरक्षण की
सीटों की स्थिति

Gen or Other

SC श्रेणी हेतु आरक्षित सीटें

ST श्रेणी हेतु आरक्षित सीटें

कॉमन मेरिट (सभी श्रेणी  शामिल)

68%

18% Seat

14% Seat

Remaining

In Case of 15 Seats

10

03

02

पात्र महिलाएं तीनो में से किसी एक पाठ्यक्रम में ही आवेदन कर सकती है।

अगर किसी आशार्थी द्वारा तीनों में से किसी भी एक अथवा दो कोर्स का लाभ पूर्व में लिया जा चूका है तो वो केवल शेष कोर्स (जिसका लाभ ना लिया गया हो) के लाभ हेतु ही आवेदन कर सकती है।

उदहारण के तौर पर –

  1. यदि RS-CIT कोर्स में पहले बेनिफिट लिया जा चूका है तो आशार्थी RS-CFA अथवा RS-CSEP कोर्स में से किसी एक के लिए आवेदन कर सकती है।
  2. यदि RS-CFA कोर्स में पहले बेनिफिट लिया जा चूका है तो आशार्थी RS-CIT अथवा RS-CSEP कोर्स में से किसी एक के लिए आवेदन कर सकती है।
  3. यदि RS-CITRS-CFA दोनों कोर्स में पहले बेनिफिट लिया जा चूका है तो आशार्थी केवल RS-CSEP कोर्स के लिए आवेदन कर सकती है।

RSCIT Free Course For Female के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया

  • Free RSCIT Course For Girls and Women के लिये सबसे पहले आपको myrkcl.com/wcdnew/index.php पोर्टल पर जाना होगा।

Free RSCIT Course For Girls and Women

  • इसके बाद आपको होम पेज अपना जनाधार नंबर, कैप्चा कोड दर्ज कर send OTP के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाएगा। ओटीपी नंबर दर्ज करके आपको कंफर्म क्या ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको RSCIT free course से संबंधित सारी जानकारी प्राप्त करनी है। यदि आप आवेदन करने के बाद आपको proceed के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद Free RSCIT Course For Girls and Women आपको अपनी इच्छा के अनुसार कोर्स का चयन करना है।
  • इसके बाद Free RSCIT Course For Girls and Women का एक नया पेज खुल कर आएगा।
  • इस नए पेज पर आपको डिस्ट्रिक्ट, तहसील और सेंट्रल प्रिफरेंस दर्ज करना होगा।
  • यह सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल कर आ जाएगा।
  • Free RSCIT Course For Girls and Women आवेदन फॉर्म में आपको डिटेल्स, कास्ट कैटेगरी, क्वालीफिकेशन डीटेल्स इत्यादि सभी दर्ज करनी होगी और सभी आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
  • Free RSCIT Course For Girls and Women फॉर्म कि सभी जानकारी दर्ज करने के बाद दस्तावेजों को अपलोड करना होगा और आपको validate के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इस तरह से आप आसानी से Rajasthan free RSCIT course के लिए आवेदन कर सकते हैं।
राजस्थान कि सरकारी योजनाओ के लिए सरकारी व्हाट्सअप्प ग्रुप से जुड़े:- Join Now
[adsforwp id=”9889″]
IMPORTANT LINKS
Free RSCIT/ RSCFA Online Form
आवेदन फॉर्म PDF
Notification Download PDF RS-CIT
Notification Download PDF RS-CFA
Notification Download PDF RS-CSEP
फ्री फॉर्म दिशानिर्देश
Official Website
 सरकारी योजनाओ की जानकारी के लिये मोबाइल अप्प डाउनलोड करें  Download Now

[adsforwp id=”9889″]

RS-CIT / About RSCIT

RSCIT Full Form:- “Rajasthan State Certificate Course in Information Technology”

The Full form of RS-CIT is “Rajasthan State Certificate in Information Technology” which has been Recognized by the Department of IT and Communication by Govt. of Rajasthan to propagate IT Literacy among the people of Rajasthan.

RSCIT एक उच्च गुणवत्ता और कम लागत वाला आईटी साक्षरता कार्यक्रम है, जो स्थानीय हिंदी भाषा और अंग्रेजी दोनों में एक उपन्यास पाठ्यक्रम, उत्कृष्ट अध्ययन सामग्री और शिक्षण प्रबंधन प्रणाली प्रदान करता है। एक राज्य के अत्याधुनिक वितरण तंत्र से राज्य विश्वविद्यालय संचालित परीक्षा और प्रमाण पत्र प्रदान करता है।

Free RSCIT Course For Girls and Women
Free RSCIT Course For Girls and Women

Computer RSCIT Our Features:-

  • RSCIT Most Important Question 2023?
  • Go to VacancyGuru.inWebsite
  • Click on RSCIT Online Test & RSCIT Important Question 2023 Option
  • and Choose Which Part to Give Free Test
  • These are the Most Powerful and eye-Opening Online Tests.
  • RSCIT Online Mock Test उन Students के लिए है, जो RSCIT मे अच्छी Percentage बनाना चाहते है ओर अच्छे से सीखना चाहते है।
  • इसके अलावा आप अपने Vacancy Guru यूट्यूब चैनल पर RSCIT Important Questions पढ़ विडियो देख सकते है।
  • तथा RSCIT Mock Test or  Most Important Questions पढ़ने के लिए Google Play Store से मोबाइल अप्प भी डाउनलोड कर सकते है। [adsforwp id=”9889″]
Free RSCIT Course For Girls and Women
Free RSCIT Course For Girls and Women

[adsforwp id=”9889″]

FAQ Questions Related To Rajasthan Free RSCIT Course

✔️ RSCIT free course for female 2023 क्या है ?

राज्य सरकार के द्वारा इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण व कौशल संवर्धन योजना के अंतर्गत राज्य महिला और बालिकाओं को राजस्थान फ्री आरसीआईटी कोर्स बिल्कुल नि:शुल्क करवाया जाएगा इस फ्री कंप्यूटर कोर्स के माध्यम से कंप्यूटर के सामान्य जानकारी प्रदान की है राज्य सरकार के द्वारा महिलाओं को बेसिक कंप्यूटर का प्रशिक्षण दिया जाए राजस्थान के सभी वर्गों के महिलाओं तथा ग्रहणी किशोरी बालिका एवं स्वयं सहायता समूह कॉलेज तथा अल्पसंख्यक महिलाओं को राजस्थान नॉलेज कॉरपोरेशन लिमिटेड के माध्यम से कंप्यूटर बेसिक कोर्स का प्रशिक्षण दिलवाया जाएगा।

✔️ Rajasthan free RSCIT Course का उद्देश्य क्या है ?

आज के इस दौर में कंप्यूटर मनुष्य की आवश्यकता बन चुकी है कंप्यूटर के माध्यम से समक्ष आवश्यक कार्य आसानी से और बहुत ही जल्द हो जाती है दैनिक जीवन की अधिकतर कंप्यूटर कार्य के द्वारा किए जा रहा है जिसके लिए राज्य की महिलाओं को और बालिकाओं को कंप्यूटर की जानकारी प्राप्त करना अति आवश्यक हो गया है इसी उद्देश्य राजस्थान सरकार के द्वारा कंप्यूटर की सामान्य जानकारी व कार्यशैली से अवगत कराए जाने के लिए महिलाओं को बालिकाओं को बेसिक कंप्यूटर प्रशिक्षण दिलवाने का प्रावधान किया जाएगा जिससे कि महिलाएं भी कंप्यूटर का ज्ञान से जुड़ सकते हैं।[adsforwp id=”9889″]

✔️ RSCIT free Course for female के लिए आवश्यक दस्तावेज कौन-कौन लगेगा ?

  • जन आधार
  • निवास प्रमाण पत्र
  • दसवीं कक्षा की मार्कशीट
  • विधवा प्रकरण में पति का मृत्यु प्रमाण पत्र
  • तलाक के प्रकरण में तलाक नामा
  • अगर आपके पास डिग्री है तो उसकी मार्कशीट
  • परिपक्वता की स्थिति में प्रमाण पत्र
  • अनुसूचित जाति/जनजाति प्रकरण में जाति प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • अगर आपके पास डिग्री है तो उसकी मार्कशीट [adsforwp id=”9889″]

✔️ राजस्थान फ्री आरएससीआईटी कोर्स के लिए पात्रता क्या है ?

  • Rajasthan Free RSCIT Course का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक को राजस्थान की मूल निवासी होना चाहिए।
  • फ्री कंप्यूटर कोर्स का लाभ केवल राज्य की बालिकाओं एवं महिलाओं को ही प्राप्त होगा।
  • इसके लिए आवेदक की आयु 16 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • आवेदक कम से कम 10 वीं कक्षा पास होना चाहिए।

✔️ RSCIT के फॉर्म कब भरे जाएंगे?

Free RS-CIT training to women and girls: फ्री RSCIT कोर्स 2023 के ऑनलाइन आवेदन से 08 Sep 2023 तक आवेदन किए जाएंगे, राजस्थान में महिलाओं को कंप्यूटर की सामान्य जानकारी प्रदान कराने के लिए राज्य सरकार द्वारा महिलाओं को बेसिक कंप्यूटर का प्रशिक्षण दिया जाएगा [adsforwp id=”9889″]

✔️ आरएससीआईटी कोर्स की फीस कितनी होती है?

आरएस-सीआईटी कोर्स को करने की फीस अब तक 3350/- रुपए निर्धारित है। इसके अतिरिक्त आरएस-सीएफए कोर्स की फीस 6000 रुपए है। वहीं री-एक्जाम की फीस अब तक 300 रुपए थी जिसे जुलाई 2019 से 350 कर दिया जाएगा।

✔️ आरएससीआईटी फ्री कोर्स को कर सकता है?
Free RSCIT Course For Girls and Women कोर्स राजस्थान के निवासी सभी बालिकाये और महिलाये कर सकती है।

✔️ आरएससीआईटी की लास्ट डेट कब है?

इस कोर्स के लिए महिलाओं को अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा। Free RSCIT Course for Female 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 08 Sep 2023 तक रखी गई है। राजस्थान फ्री आरएससीआईटी कोर्स 2023 की विस्तृत जानकारी नीचे दिए गए आधिकारिक नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते हैं।

✔️ फ्री RSCIT कोर्स के लिए कहा और कैसे आवेदन करें?
Free RSCIT Course For Girls and Women के लिये राजस्थान मे कहीं भी emitra पर जाकर या फिर किसी भी rscit इंस्टिट्यूट पर Free RSCIT Course For Girls and Women का फॉर्म भरा जा सकता है। [adsforwp id=”9889″]

✔️ फ्री RSCIT कोर्स के लिए आवेदन कैसे करें?

How to Apply Free RSCIT Course for Female 2023: Free RSCIT Course For Girls and Women राजस्थान फ्री आरएससीआईटी कोर्स 2023 के लिए प्रशिक्षण की इच्छुक महिला और बालिकाएं किसी भी कोर्स के लिए निर्धारित प्रपत्र में आवेदन कर सकते हैं आवेदन पत्र विभाग की ऑफिशल वेबसाइट पर भी मौजूद है आवेदन पत्र में आवश्यक शैक्षणिक योग्यता आयु संबंधित प्रमाण पत्र [adsforwp id=”9889″]

✔️ आरएससीआईटी में पास होने के लिए कितने अंक चाहिए?

अब बात आती हैं की आपको इन दोनों Exam में Pass होने के लिए Minimum कितने Marks (नंबरचाहिए होंगे :- यानि इन्टर्नल अससीसमेंट मे 30 मे से 12 अंक और मैन परीक्षा मे हमे RSCIT को Pass करने के लिए केवल 70 में से 28 नंबर चाहिए

✔️ आरएससीआईटी का पूरा नाम क्या है?

RSCIT क्या होता है और यह कोर्स कैसे करते है इसके बारे में बताने से पहले हम आपको इसके पुरे नाम के बारे में बता रहे है ताकि आपको इसका पूरा नाम (Rajasthan State Certificate in Information Technology) और हिंदी भाषा में इसको राजस्थान राज्य प्रमाणपत्र सूचना प्रौद्योगिकी भी कहा जाता है जो की एक कम्प्यूटर कोर्स का नाम है| [adsforwp id=”9889″]Free RSCIT Course For Girls and Women, Free Computer Course RSCIT For Girls and Women

Scroll to Top