गार्गी पुरस्कार योजना 2021| ऑनलाइन आवेदन | एप्लीकेशन फॉर्म | Rajasthan Gargi Puraskar Yojana 2021 | Scholarship Online Form PDF, List
इस आलेख में गार्गी पुरस्कार योजना क्या है, राजस्थान गार्गी पुरस्कार योजना की योग्यता/पात्रता, राजस्थान गार्गी पुरस्कार योजना 2021-आवेदन, रजिस्ट्रेशन, राजस्थान गार्गी पुरस्कार योजना के लाभ, Gargi Puraskar, Gargi Award , गार्गी पुरस्कार योजना 2021, गार्गी पुरस्कार आवेदन 2021, Gargi Puraskar 2021 Form Last Date, गार्गी योजना क्या है gargi award prize money, gargi puraskar pdf, padmakshi award form, गार्गी पुरस्कार योजना 2021, Rajasthan Gargi Puraskar Yojana 2021, गार्गी पुरस्कार योजना 2021 राजस्थान, Gargi Puraskar Yojana 2021 Application Form, Gargi Puraskar, Gargi Puraskar Yojana Application form 2021 छात्राओं के लिए सहायता राशि, गार्गी पुरस्कार योजना 2021, Gargi puraskar 2021 last date आदि के बारे में विस्तार से बताया गया |
Govt of Rajasthan
Gargi Puraskar Yojana Application form 2021
School of Education Department Rajasthan Council of School
राजस्थान की राज्य सरकार द्वारा गार्गी पुरस्कार योजना राजस्थान आरंभ की गई है| इस योजना का लाभ राजस्थान राज्य की छात्राओं को मिलेगा| इस योजना द्वारा राजस्थान की छात्राओं को पढ़ने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा|राज्य की शिक्षा विभाग द्वारा हर वर्ष बसंत पंचमी को यह पुरस्कार प्रदान करवाए जाते हैं| राजस्थान गार्गी पुरस्कार योजना का लाभ 10 वींऔर 12वीं पास करने वाली छात्राओं को प्रदान करवाया जाता है।
Class 10th Gargi Puraskar Yojana 2021:-
Gargi Puraskar Yojana 2021 योजना वर्ष 1998 से प्रारम्भ की गई है। योजना अन्तर्गत माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर द्वारा आयोजित माध्यमिक एवं प्रवेशिका परीक्षा में 75% व इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओं को कक्षा 11 व 12 में नियमित अध्ययनरत् रहने पर प्रतिवर्ष राशि रु. 3000 एवं प्रमाण-पत्र देकर पुरस्कृत किया जाता है |
Gargi Puraskar Yojana 2021 पुरस्कार हेतु राशि निदेशक, माध्यमिक शिक्षा राजस्थान, बीकानेर द्वारा उपलब्ध करवाई जाती है। पुरस्कार प्रत्येक जिला मुख्यालय एंव पंचायत समिति स्तर पर प्रतिवर्ष बसन्त पंचमी को समारोह आयोजित कर पुरस्कार वितरित किया जाता है।
स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल स्कूल की कक्षा 10वीं की परीक्षा में 8 से 10 सीजीपीए प्राप्त करने वाली बालिकाओं को भी Gargi Puraskar Yojana 2021 पुरस्कार दिया जाता है।
यह योजना सत्र् 2008-09 में प्रारम्भ की गई। योजनान्तर्गत माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर द्वारा आयोजित उच्च माध्यमिक कला, विज्ञान, वाणिज्य एवं वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा में 75% व इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओं को रु. 5000 एवं प्रमाण-पत्र देकर पुरस्कृत किया जाता है।
पुरस्कार हेतु राशि निदेशक, माध्यमिक शिक्षा राजस्थान, बीकानेर द्वारा उपलब्ध करवाई जाती है।
उक्त पुरस्कार भी जिला मुख्यालय एंव पंचायत समिति स्तर पर प्रतिवर्ष बसन्त पंचमी को समारोह आयोजित कर पुरस्कार वितरित किया जाता है।
ऑनलाइन आवेदन करने के लिये आवश्यक निर्देश:-
बालिका सम्बंधित विवरण, जहाँ से उसने अध्ययन किया था एवं वर्तमान में अध्ययन कर रही है |
बालिका के बैंक खाता का विवरण | रद्द किए गए चेक/ बैंक पासबुक के प्रथम पृष्ठ की, Soft कॉपी | (Size must be less than 100 KB in .jpg or .png format.) ध्यान दें – बैंक खाता बालिका के नाम से ही होना चाहिए |
जहाँ आवश्यक है – 10th/12th की मार्कशीट की Soft कॉपी | (Size must be less than 100 KB in .jpg or .png format.)
निर्धारित प्रपत्र में (साइड मेनू में उपलब्ध ), वर्तमान में अध्ययनरत विद्यालय के संस्था प्रधान का प्रमाण पत्र की Soft कॉपी|(Size must be less than 100 KB in .jpg or .png format.)
सभी प्रविष्टियाँ करना अनिवार्य है | टेक्स्ट केवल ENGLISH में भरना है |
प्रविष्टि अच्छे से देख कर भरें | फाइनल सबमिट से पूर्व दुबार से जांचे एवं सुनिश्चित करें, क्योंकि आवेदन प्रपत्र सबमिट के पश्चात इसमें बदलाव सम्भाव्नाही हो पायेगा |
Final Submit बटन पर क्लिक करने के पश्चात ही आवेदन प्रपत्र Save होगा और एप्लीकेशन नंबर आपके मोबाइल नंबर पर SMS के माध्यम से प्राप्त होगा | एप्लीकेशन नंबर को भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।
राजस्थान गार्गी पुरस्कार योजना की योग्यता/पात्रता:-
छात्रा राजस्थान की स्थाई निवासी होनी चाहिए|
परीक्षा में छात्राओं के 75% से अधिक अंक होने चाहिए|
स्कूल से प्राप्त होने वाला प्रमाण पत्र होना चाहिए|
छात्रा का बैंक खाता होना चाहिए|
गार्गी बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के तहत दी जाने वाली सहायता राशि लाभार्थी को डाइरैक्ट बैंक ट्रान्सफर के माध्यम से प्रदान की जाएगी। सभी लाभार्थी यह ध्यान रखे रजिस्ट्रेशन फॉर्म मे बैंक डीटेल सही भरें।
गार्गी पुरस्कार योजना 2020-आवेदन, रजिस्ट्रेशन:-
गार्गी पुरस्कार योजना के तहत लाभ लेने के लिए सभी योग्य उम्मीदवार छात्राओं को आवेदन पत्र भरना होगा, रजिस्ट्रेशन करने के लिए प्रक्रिया हम आपको नीचे बताने जा रहे हैं |उम्मीदवार छात्राएँ गार्गी पुरस्कार योजना के लिए बालिका शिक्षा फाउंडेशन, जयपुर की आधिकारिक वेबसाइटrajshaladarpan.nic.in/SD4/Home/Public2/Default.aspxपर जायें।
गार्गी पुरस्कार योजना के लाभ:-
इस योजना द्वारा राज्य की छात्राओं को बहुत लाभ मिलेगा|
75% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्राओं को इस योजना का लाभ मिलेगा|
इस योजना का लाभ बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार के माध्यम से प्रदान करवाया जाएगा|
इस योजना द्वारा राज्य की कक्षा 12वीं की छात्राओं को 5000 रुपए की राशि प्रदान करवाई जाएगी|
दसवीं तथा 11वीं कक्षा की छात्राओं को 3000 रुपए की सहायता राशि प्रदान करवाई जाएगी|
यह सहायता राशि छात्राओं को डाइरैक्ट बैंक ट्रान्सफर के माध्यम से दी जाएगी|
छात्राओं को सहायता राशि के साथ साथ प्रमाण पत्र प्रदान करवाए जाएंगे|
बालिका शिक्षा फाउंडेशन, राजस्थान
बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बालिका शिक्षा फाउण्डेशन की स्थापना 30 मार्च 1995 में की गई। बालिका शिक्षा फाउण्डेशन सोसायटी एक्ट के तहत पंजीकृत संस्था है, जिसकी शाषी परिषद् के अध्यक्ष माननीय मुख्यमंत्री एवं निष्पादक परिषद् के सभापति मुख्य सचिव महोदय है।
उण्डेशन की स्थापना के समय राज्य सरकार के द्वारा कोरपस फण्ड के रूप में 1.00 करोड़ रुपये की राशि उपलब्ध करवाई गई। बालिका शिक्षा फाउण्डेशन में निजी शिक्षण संस्थाओं की मान्यता/क्रमोन्नति/स्थान परिर्वतन आदि के लिए आरक्षित कोष की राशि जमा करवाई जाती है। वर्तमान में कोरपस फण्ड एवं आरक्षित कोष की कुल राशि 204.00 करोड रूपये बालिका शिक्षा फाउण्डेशन के पी.डी खाते में जमा है। उक्त जमा राशि से प्रतिवर्ष लगभग 15 करोड़ रूपये ब्याज अर्जित होता है। उक्त अर्जित ब्याज से निम्नयोजनाओं का संचालन किया जाता है।
Interested Candidates can Read the Full Notification before Apply Online.