Re-Admission-2020-21 University of Rajasthan, Jaipur

राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर

पुनः प्रवेश (एडमिशन) सम्बन्धी सूचना Re-Admission 2020-21 University of Rajasthan

Re-Admission 2020-21 University of Rajasthan, Jaipur राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर के समस्त संघटक महाविद्यालयों के प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों तथा पी.जी. विभागों में अध्ययनरत स्नातकोत्तर सेमेस्टर द्वितीय के विद्यार्थियों को प्रोविजनल रुप से अगली कक्षा में क्रमोन्नत किया जाना निश्चित किया गया है। अगली कक्षा में अस्थाई क्रमोन्नत हेतु  पुनः प्रवेश का फार्म विश्वविद्यालय की website uniraj.ac.in पर दिनांक 18-06-2020 (गुरुवार) से उपलब्ध होगा जिसको दिनांक भरने की अन्तिम  30-06-2020 है।


इन विद्यार्थियों के लिये 01 जुलाई, 2020 से सम्बन्धित संघटक महाविद्यालयों/स्नातकोत्तर विभागों द्वारा ऑनलाइन कक्षाएं शुरू की जावेगी जिसकी जानकारी सम्बन्धित महाविद्यालयों/ विश्वविद्यालय की website पर उपलब्ध होगी।

पुनः प्रवेश (रिएडमिशन) सम्बन्धी ऑनलाईन फार्म भरने के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश

1. समस्त संघटक महाविद्यालयों (महाराजा, महारानी, वाणिज्य एवं राजस्थान महाविद्यालयों में) के प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों तथा पी.जी. विभागों में अध्ययनरत स्नातकोत्तर सेमेस्टर द्वितीय के विद्यार्थियों को प्रोविजनल रुप से अगली कक्षा (सेमेस्टर-तृतीय) में पुनः प्रवेश (रिएडमिशन) का फार्म विश्वविद्यालय की वेबसाईट uniraj.ac.in पर दिनांक 18-06-2020 से उपलब्ध होगा जिसको भरने की अन्तिम तिथि दिनांक 30-06-2020 है।


2. Re-Admission 2020-21 University of Rajasthan पुनः प्रवेश (एडमिशन) फार्म में सभी सूचनायें ऑनलाईन भरना आवश्यक है।

3. पुनः प्रवेश (रिएडमिशन) फार्म को भरने में यदि कोई दिकक्त आती है अथवा जानकारी प्राप्त करनी है तो सम्बन्धित संघटक महाविद्यालय/विभाग के कार्यालय के फोन के माध्यम से मदद प्राप्त करें।

4. फीस के सम्बन्ध में अगर कोई दिकक्त आती है तो ICICIबैंक, विश्वविद्यालय ब्रान्च के श्री कुलदीप सिंहजी से उनके मोबाईल नम्बर 9116136997पर समस्या से अवगत करावें।


5. Covid-19 संक्रमित महामारी के कारण विश्वविद्यालय प्रशासन पिछले शैक्षणिक सत्रु वर्ष 2019 20 में ली गई फीस में कोई वृद्धि नहीं की गई है।

6. Re-Admission 2020-21 University of Rajasthan पुनः प्रवेश (रिएडमिशन) फार्म के साथ प्रथम वर्ष का परिचय पत्र (कॉलेज आई.डी. कार्ड), एवं फीस में छूट हेतु आय प्रमाण-पत्र की प्रति अपलोड करें। यदि आय प्रमाण-पत्र अभी उपलब्ध नहीं है तो महाविद्यालय/विभाग में जब भी कक्षाएं प्रारम्भ होगी उस समय प्रस्तुत करना होगा।


7. किसी भी छात्र/छात्रा को पुनः प्रवेश (रिएडमिशन) फार्म की हार्ड कॉपी को सम्बन्धित महाविद्यालय/विभाग में जमा कराने की आवश्यकता नहीं है। उक्त फार्म की हार्ड कापी मय दस्तावेजों जैसे बैंक में जमा हुई फीस की प्रति सहित छात्र अपने निजी रिकार्ड में सुरक्षित रखें। इसकी भविष्य में महाविद्यालय/विभाग में आवश्यकता पड सकती है।

कुलसचिव राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुरRe-Admission-2020-21 University of Rajasthan, Jaipur vacancyguru.in

If any technical issue in filling form you can mail on:readmission559@gmail.com


हिन्दी न्यूज़ विडियो देखने के यंहा क्लिक करें 

Home Page

Click here to Apply Online UG.

Click here to Apply Online- PG (III Semester).

Notice for Re-admission form for session 2020-21.

Guidelines for Re-admission form for session 2020-21.

For any Query and Feedback Contact usvacancyguru.in@gmail.com

Scroll to Top