SC, ST, OBC Caste Certificate Download PDF

Caste Certificate Online st sc obc caste certificate pdf kese Banayen Kya Kya Document Chahiye

Caste Certificate Online st sc obc caste certificate pdf, Download kese karen, Banayen Kya Kya Document Chahiye, कास्ट सर्टिफिकेट डॉक्यूमेंट, जाति प्रमाण पत्र  के लिए  Documents, most backward classes (mbc), jati praman patra st sc obc caste certificate pdf, Special Backward Category(SBC), st sc obc caste certificate pdf, ST Caste Certificate की उपयोगिता, Jati Praman Patra Document, कास्ट सर्टिफिकेट ऑनलाइन Document, jati praman patra st sc obc, जाति प्रमाण पत्र offline बनवाने का प्रोसेस, st sc obc caste certificate pdf,  Caste Certificate Online. OBC Certificate kaise banta hai, जाति प्रमाण पत्र क्या है?, SC Caste Certificate के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें।

st sc obc caste certificate pdf जातिप्रमाण पत्र क्या है:-

  • jati praman patra st sc obc किसी व्यक्ति की जाति का प्रमाण प्रस्तुत करता है। यह दस्तावेज़ हमें किसी सरकारी या गैर सरकारी काम में आवश्यक होता है। अनुसूचित जाति के लिए यह प्रमाण पत्र बहुत ही सहायक होता है। सरकार सभी जातियों के लिए बहुत सी तरह की योजनायें बनाती है। यह भारत सरकार के द्वारा जारी किया गया सरकारी दस्तावेज़ है| यह संविधान द्वारा निर्धारित जातियों के पास होता है।
  • इस प्रमाण पत्र का लाभ सरकारी संस्थाओं और उनके द्वारा बनाई गई योजनाओं में मिलता है। जाति प्रमाण पत्र से अनुसूचित जाति के नागरिकों को विशेष लाभ दिया जाता है।सरकारी सेवाओं में सीटों का आरक्षण, सरकारी नौकरी की नियुक्ति, विशेष छात्रवृत्ति, स्कूल कॉलेज में एडमिशन के शुल्क के लिए छूट देना, नौकरी में आवेदन करने के लिए ऊपरी आयु सीमा की छूट इन लाभों को प्राप्त करने के लिए अनुसूचित जाति के व्यक्ति के पास वैध जाति प्रमाण पत्र होना चाहिए।

jati praman patra st sc obc के लिए आवश्यक दस्तावेज़:-

  • आवेदन पत्र (मय गजीटेड ऑफिसर अटेस्टेड)
  • परिवार का आय प्रमाण पत्र (General / OBC Only)
  • आधार कार्ड
  • जन आधार कार्ड
  • वोटर आई-डी कार्ड
  • एक पासपोर्ट साइज फोटो
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • 10 वीं मार्कसीट
  • एफिडेविट
  • कास्ट रिलिजन रिपोर्ट (जमाबंदी आदि)
  • राशन कार्ड

सभी प्रकार की सरकारी नौकरी देखे क्लिक करें

सरकारी नौकरी कि जानकारी प्राप्त करने के लिए व्हाट्सअप्प ग्रुप से जुड़े

Caste Certificate की उपयोगिता:

  • jati praman patra st sc obc शैक्षिक संस्‍थाओं में आरक्षण प्राप्त करने हेतु
  • स्‍कूलों और कॉलेजों में ऍडमिशन प्राप्त करने हेतु
  • सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने हेतु
  • सरकारी सेवाओं और योजनाओं में सीटों का आरक्षण प्राप्त करने हेतु

jati praman patra st sc obc के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें :–

  • st sc obc caste certificate pdf, ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।
  • वेबसाइट पर पहुंचने के पश्चात यदि आपका यहां पहले से ही अकाउंट है। तो आप अपना यूजर नेम और पासवर्ड का उपयोग करके अपने अकाउंट में लॉगिन कर सकते हैं।
  • यदि आपका अकाउंट पहले से नहीं है। तो आप न्यू यूजर रजिस्टर बटन पर क्लिक करके अपना नया अकाउंट बना सकते हैं।
  • रजिस्टर बटन पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने एक नये पेज पर st sc obc caste certificate pdf फॉर्म ओपन होगा।
  • फॉर्म में दी गई सभी जानकारी जैसे आवेदक का नाम , जन्म तिथि , एड्रेस , मोबाइल नंबर , ईमेल ID आदि करना हो भरकर अकाउंट बनाना होगा।
  • यहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर भी वेरीफाई करना होगा। अकाउंट बनाने के पश्चात आपको अपने अकाउंट में लॉग इन करना होगा।
  • अपने अकाउंट में लॉग इन करने के पश्चात आपको आवेदन भरे विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे आप आवेदन भरे विकल्प करेंगे। आपके सामने सेवा चुने ड्रॉप डाउन मेनू ओपन होकर आएगा। जिसमें आप को नीचे दिखाई गई इमेज की तरह जाति प्रमाण पत्र पर क्लिक करना होगा।
  • दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करने के पश्चात आपको अपना फॉर्म दर्ज करें बटन पर क्लिक करके सबमिट करना होगा
  • जैसे ही आप सबमिट बटन पर क्लिक करेंगे। आपका फॉर्म भर जाएगा। अब आपको विभाग द्वारा निर्धारित फीस का भुगतान करना होगा।
  • फीस का भुगतान आप अपना ATM कार्ड अथवा नेट बैंकिंग का उपयोग करते कर सकते हैं।
  • आप अपने अकाउंट में लॉगिन करके जाति प्रमाणपत्र का प्रिंट आउट निकाल सकते हैं।[adsforwp id=”4584″]

मूल निवास प्रमाण पत्र डाऊनलोड क्लिक करें 

जाति प्रमाण पत्र Offline बनवाने का प्रोसेस :

  • Caste certificate application form में सारी जानकारी भरें (st sc obc caste certificate pdf )!
  • Application form of jati praman patra st sc obc अपने गांव के सरपंच या नगर पार्षद से वेरीफाई करवा लें !
  • अपने गांव के पटवारी से वेरीफाई करवा ले|
  • अपने गांव या पास के CSC यानी जन सेवा केंद्र में जाएं !
  • आपके सारे डॉक्यूमेंट अपलोड किये जायेंगे !
  • फॉर्म भर जाने पर आपको वह रसीद दे देगा !
  • यदि आपके डॉक्यूमेंट सही पाए जाते हैं ,तो तहसीलदार आपके लिए एक ऑनलाइन सर्टिफिकेट जारी कर देगा !
  • आप 10 दिन बाद ऐसी सेंटर जाकर अपना सर्टिफिकेट ले सकते हैं !

Apply Online

Click Here

Official Website

Click Here

Home Page

Click Here

डाउनलोड प्रपत्र [adsforwp id=”4584″]

jati praman patra st sc obc caste certificate pdf
jati praman patra st sc obc caste certificate pdf
[adsforwp id=”4584″]
Scroll to Top