Chapter 1 – Introduction to Computer Rscit I Learn
RSCIT I learn
The RSCIT course run by RKCL has a total of 15 exams for internal assessments called I Learn.
Q.1 गणना, डिजाइन, ओर प्रकाशन के लिए छात्रो, इंजीनियरो, लेखको द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला कम्प्युटर है !
a micro computer
b super computer
c main frame computer
d mini computer (a)
micro computer को personal computer के नाम से भी जाना जाता है !
Q.2 कम्प्युटर को आकार, भण्डारण ओर प्रदर्शन के आधार पर कितने भागो मे विभाजित किया गया है ?
A. दो
B. एक
C. तीन
D. चार (d)
चार भाग है
1. super computer
2. Mainframe
3. Mini computer
4. Micro computer
Q.3 दुनिया का सबसे पहला सूपर कम्प्युटर कौनसा है ?
A K202
B SDS92
C CDC6600
D PARAM8000 (c)
PARAM भारत का सबसे पहला कम्प्युटर है !
Q.4 super computer का कार्य है !
a. भूकंप की जानकारी लेना
b. मौसम की भविस्यवाणी
c. हथियारों का परीक्षण
d.उपरोक्त सभी (d)
Q.5 कौनसे कम्प्युटर भण्डारण, प्रदर्शन व डाटा प्रोसेसिंग के मामले मे सबसे तेज है !
a. सूपर कम्प्युटर
b. मिनी कम्प्युटर
c. मैनफ्रेक कम्प्युटर
d. माइक्रो कम्प्युटर (a)
Q.6 माइक्रो कम्प्युटर को कितने भागो में विभाजित किया गया हैं !
a. दो
b. तीन
c. चार
d. पाँच (c)
चार भाग,
Desktop Computer,
Laptop Computer,
Tab late,
Smart Phone / PDA
PDA का पूरा नाम Personal Digital Assistant है !
Q.7 कम्प्युटर की विशेषता नहीं हैं !
a. Speed
b. शुद्धता
c. परिश्रम शीलता
सोंचने की क्षमता (d)
कम्प्युटर की विशेषतायेँ हैं !
गति, शूद्धता, उच्च संचयन क्षमता, परिश्रम शीलता विविधता !
Q.8 निम्न मे से क्या कम्प्युटर की सीमा को परिभाषित करता है !
a. गति
b. बूद्धी का अभाव
c. शुद्धता
d. विविधता (b)
Q.9 निम्न मे से सॉफ्टवेयर के प्रकार है!
a. सिस्टम सॉफ्टवेयर
b. एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर
c. a व b दोनों
d. कोई नहीं (c)
- सिस्टम सॉफ्टवेर के प्रकार
ऑपरेटिंग सिस्टम
डिवाइस ड्राईवर
यूटिलिटीस - एप्लिकेशन सिस्टम के प्रकार
1. बेसिक एप्लिकेशन सॉफ्टवेर
2. विशेष एप्लिकेशन सॉफ्टवेर
Q.10 कौनसा सॉफ्टवेर कम्प्युटर हार्डवेयर को चलता है, ओर अन्य सॉफ्टवेर को मंच प्रदान करता है ?
a. ऑपरेटिंग सिस्टम
b. एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर
c. a व b दोनों
d. कोई नहीं (a)
Q.11 निम्न मे से कौनसा एप्लिकेशन सॉफ्टवेर का उदाहरण है ?
a. सिस्टम सॉफ्टवेयर
b. विंडो 7
c. फोटोशोप
d. कोई नहीं (c)
Note- MS-WORD, MS-EXCEL, Web browser, VLC Player ये सभी एप्लिकेशन सॉफ्टवेर के उदाहरण है |
Q.12 निम्न मे से कौनसा एप्लिकेशन सॉफ्टवेर का उदाहरण नही है ?
a. पेजमेकर
b. विंडो 7
c. फोटोशोप
d. नोटपेड़ (b)
Note- WIN XP, WIN-10, WIN-7, LINEX, UNIX, WIN-7 ये सभी ऑपरेटिंग सिस्टम के उदाहरण है |
Q.13 हार्डवेयर को कितने भागो के विभाजित किया गया है ?
a. चार
b. पाँच
c. दो
d. तीन (a)
Q.14 कम्प्युटर के घरो मे प्रयोग है ?
a. स्कूली बच्चो के ग्रह कार्य मे
b. मनोरंजन मे
c. सोशल मीडिया ओर ज्ञान
d. उपरोक्त सभी (d)
Q.15 कौनसा आउटपुट डिवाइस का उदाहरण है ?
a. स्कैनर
b. प्लोटर
c. माऊस
d. सॉफ्टवेर (b)
प्लोटर प्रिंटर का एक प्रकार है, जिसका प्रयोग उच्च गुणवत्ता वाली वेक्टर ग्राफिक्स को छापने के लिए किया जाता है |
16 इनमे से कोनसा सुपर कम्प्युटर के रूप मे नही माना जाता है ?
A. dell latitude
B. fujitsu k computer
C. ibm sequoia
D. param सुपर कम्प्युटर (A)
Q.17 पहली जेनेरेशन के कम्प्युटर का मुख्य कॉम्पोनेंट क्या था ?
A. ट्रांसिस्टर
B.वेकयुम ट्यूब एंड वाल्व्स
C.IC
D. उपरोक्त मे से कोई नही
(B)
Q.18 कार्य के आधार पर कम्प्युटर को विभाजित किया गया है ?
A. एनालॉग
B. डिजिटल
C. हाइब्रिड
D. उपरोक्त सभी
(D)
Q.19 प्रिंटर किस प्रकार का डिवाइस है ?
A. इनपुट
B. आउटपुट
C. प्रोसेसिंग
D. स्टोरेज
(B)